विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर द्वारा 26 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेगी । संयोजक महेश भोजक ने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 11.15 बजे डागा मोहल्ला स्थित शिव शक्ति सदन में आयोजित किया जाएगा । आर के शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 5 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये 35-35 हजार रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी तथा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये जाएगें जिनमें बीकानेर के तरूण शर्मा, प्रतीक शर्मा, कुणाल शर्मा, दीपाली शर्मा व नागौर के दिव्यम शर्मा शामिल है । इनके अलावा 21 छात्र छात्राओं को 2500-2500 रू की नकद राशि प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये किणसरिया से नेहा शर्मा, फतेहपुर से विशाल भोजक, श्रीडूंगरगढ़ से गर्वेश भोजक, मेड़तारोड से आदित्य शर्मा, रानू शर्मा, वैभिका शर्मा, प्रणव शर्मा, सरदारशहर से विष्णु भोजक, चि़त्रा पांडे, निधि पांडे, कुचामन सिटी से दीपक शर्मा, नागौर से लक्षित कुवेरा, कुचेरा से सिद्धिका शर्मा, लाडनूं से ज्योत्सना भोजक, पड़िहारा से रिया पांडे, रतनगढ़ से शुभम भोजक, कुचेरा से दिव्यांशी शर्मा, नोहर से हर्ष भोजक व बीकानेर से मिलिंद शर्मा, मेहुल शर्मा व पूर्वा शर्मा के नाम शािमल है । इन सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के 88 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर चयन किया गया है । उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षो से समिति इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से नीट और आईआईटी की तैयारी करने हेतु उन विद्यार्थियों को निर्धारित पैरामीटर में चयनित कर छात्रवृति व प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर रही है ।