विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को विरासत संरक्षण के तहत एतिहासिक दरवाजों के सौन्दर्यकरण कार्यों के लोकार्पण के साथ कोटा के नागरिकों को बड़ तिराये पर नवीन बस स्टॉप एवं हाट बाजार का शुभारम्भ कर नई सौगात प्रदान की।
जाम से निजात, यात्रियों को मिलेगी सुविधा-
स्वायत्त शासन मंत्री ने बड़ तिराहे के पास नगर विकास न्यास द्वारा 4.35 करोड़़ की लागत से विकसित किए गए अत्याधुनिक बस स्टॉप का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया। शहर में प्राइवेट बसों की पार्किंग और जगह-जगह होने वाले ठहराव से जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात मिलेगी। बड़ तिराये के पास 4.35 करोड़ की लागत से नवीन बस स्टॉप को 140 गुणा 35 मीटर चौडाई में बनाया गया है। यहां 100 मीटर लम्बाई में यात्रियों के लिए शेड, दो प्याऊ, कैन्टीन तथा बसों के ठहराव के लिए अलग अलग ब्लॉक बनाये गये है।
कभी विरान रहने वाला ग्रामीण हाट हैरिटेज लुक में विकसित-
कभी विरान पड़े रहने वाले, सीपेज के कारण अनुपयोगी हो रहे ग्रामीण हाट को नगर विकास न्यास द्वारा आधुनिकता के साथ हेरिटेज लुक में विकसित किए जाने के बाद स्वायत्त शासन मंत्री ने लोकार्पण कर सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने बाजार में विकसित की गई आकर्षक दुकानों का अवलोकन कर हस्तशिल्पकारों, बुनकरों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हाट बाजार में विकसित किया गया आकर्षक गार्डन, ओपन ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, हाट बाजार की सुंदरता और सुविधाओं का समावेश प्रत्येक आयुवर्ग के नागरिकों और देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
विरासत को किया जीवंत-
स्वायत्त शासन मंत्री ने विरासत संरक्षण के तहत 6.50 करोड़ की लागत से शहर के ऐतिहासिक दरवाजों और परकोटे के हुए कायाकल्प व जीर्णाेद्धार कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया तथा लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया। उन्होंने लाड़पुरा दरवाजे, पाटनपोल दरवाजे, किशोरपुरा और सूरजपोल दरवाजे के सौन्दर्यकरण कार्यों का लोकार्पण। उन्होंने सौन्दर्यकरण कार्य का अवलोकन कर नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोटा की विरासत को सहेजकर रखने से देशी विदेशी पर्यटक इन्हे देखने आयेंगे। दूनिया में इतने बेहतरीन दरवाजे, उन पर चित्रकारी एवं सुरक्षित परकोटा कम ही देखने को मिलता है।
सूरजपोल दरवाजे पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं पर्यटन महत्व के हुए विकास कार्यों के कारण कोटा की नई पहचान देशभर में बनी है। उन्होंने कहा कि 400 साल की विरासत के संरक्षण से कोटा का प्राचीन वैभव पुर्नजीवित हुआ है इसे देखने देश विदेश के पर्यटक आयेगे। उन्होंने परकोटे की तारीफ करते हुए कहा कि कोटा अपने परकोटे और ऐतिहासिक विशाल दरवाजों की खासियत से देश के हेरिटेज में अलग स्थान रखता है। अपने अस्तित्व खोती जा रही इस विरासत की सुध लेकर इसके वैभव का जीवित किया है। उन्होंने कहा कि इसके सौन्दर्यकरण में हैरीटेज के मापदंडों का पालन किया गया है, मरम्मत कार्य में चूना का उपयोग, चित्रों में खमियां का उपयोग कर इसके प्राचीन स्वरूप को बनाये रखने हुए चित्रकारी की गई है। उन्होंने कहा कि प्राचीन वैभव के साथ सौनर्यकरण किया जाने से देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे, इसका लाभ स्थानीय नागरिकों को मिलेगा। स्वायत्त शासन मंत्री को व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा फलों से तोलकर सम्मान करते हुए ऐतिहासिक दरवाजों के जिर्णाेद्धार के कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर महापौर मंजू मेहरा, उपमहापौर सोनू कुरेशी, अमित धारीवाल, नगर विकास न्यास ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।