केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने नए प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने सोमवार को लिटिल स्नैप फोटोग्राफी के नवीनतम प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। केशकला बोर्ड अध्यक्ष ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया और कहा कि अपने आस पास के नागरिकों को शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से आमजन को महंगाई से राहत मिली है। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठान की गतिविधियों के बारे में जाना और तकनीकी युग में फोटोग्राफी के महत्व के बारे में चर्चा की।