जिला कलेक्टर ने पाइपलाइन कार्य का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को जलदाय विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ पीएचईडी के रानी बाजार स्थित हेड वर्क्स से घड़सीसर तक पाइप लाइन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पाइप लाइन की गहराई का अवलोकन किया, जो कि नॉर्म्स के अनुसार गहरा पाया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि नॉर्म्स से कोई समझौता नहीं हो। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध नियमनुसार कार्यवाही की जाए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित और पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।