झुमते-गाते तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 400 वरिष्ठ नागरिक : जिला प्रमुख ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीकानेर संभाग, नागौर एवं सीकर के 400 वरिष्ठ नागरिक  गुरुवार को द्वारिकापुरी-सोमनाथ की विशेष ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए।
जिला प्रमुख मोडाराम और पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा का अवसर देकर राज्य सरकार ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है। इस यात्रा से वरिष्ठ नागरिक देश के विख्यात धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के साथ देशभर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों, संस्कृति से भी रूबरू होंगे। यात्रा का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार ने वहन करने के साथ यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सा दल भी भेजा है। उन्होंने यात्रा के लिए चयनित हुए वरिष्ठजनों के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना करते हुए तीर्थयात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
झूमते गाते रवाना हुए तीर्थ यात्री
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के अंतर्गत तीर्थ यात्रा के लिए चयनित यात्रियों का उत्साह देखने लायक था। ट्रेन के सभी कोच में यात्रियों को फूल मालाएं पहना कर तथा ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया। वहीं उत्साहित यात्री भी माहौल के साथ झूमते नजर आए।
द्वारिकापुरी-सोमनाथ की इस विशेष ट्रेन में बीकानेर जिले के 76, चूरु के 45, हनुमानगढ़ के 50, श्रीगंगानगर के 70, नागौर के 79 और सीकर के 80 यात्रियों को रवाना किया गया। सभी तीर्थयात्रियों के लिए आवास, भोजन सहित अन्य सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। यात्रियों की सहायता हेतु ट्रेन प्रभारी चिकित्सा दल तथा प्रत्येक कोच में 02 अनुरक्षक (कुल 22 अनुरक्षक) की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही आवश्यक दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश पालीवाल, हीरालाल हर्ष, राहुल जादूसंगत, किशन भोजक, अकरम अली सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।