विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय रंग मल्हार 2023 के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शिवकुमार अचु ने इस एक दिवसीय कार्यशाला के बारे में बताया की – पिछले 13 सालों से हर साल जुलाई माह में रंग मल्हार का आयोजन होता है । जिसमे सृजन के लिए वस्तु आधारित सतह हमेशा इस कार्यक्रम का आकर्षण होती है। हर साल इस कार्यक्रम में छाता, फेसमास्क, कार, साइकिल, ग्लोब, टोपी, लालटेन, हाथ का पंखा, हैंड बैग, झंडा (पिछले वर्ष) आदि जैसी नई वस्तुएं पेश करते हैं और इस बार हम चाय की केतली पर अपनी कला को दर्शाना चाहेंगे l भारत के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ विदेशों से भी बहुत से कलाकार इस कार्यक्रम मे चयनित वस्तु को अपने अंदाज में फिर से बनाने के लिए शामिल होने के लिए उत्साहपूर्वक आगे आ रहे है।
इसी क्रम में आगे आज राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्रीमान बुलाकी दास जी कल्ला ने रंग मल्हार 2023 के पोस्टर का विमोचन करते हुए प्रशनता व्यक्त कि और कहा कि ये एक यूनीक कांसेप्ट है, इस से बच्चों , छात्रों और नवयुवकों मे कला के प्रति रुचि बढ़ेगी जिससे की आज की युवा पीढी जो मोबाइल और टीवी तक ही सीमित है, वह अपनी कल्पना और सृजनात्मक कला के सहारे इस बुरी आदत से दूर हो सकेंगे और समाज एवम देश को नये कलाकार प्रदान कर सकेंगे l ऐसे कार्यक्रमो से कलात्मक अभिव्यक्ति का व्यापक प्रचार हो सकेगा साथ ही श्री कल्ला जी ने बीकानेर जिले के शहरी और ग्रामीण कलाकारों को इस कार्यशाला मे आने का निवेदन किया l
इसके बाद बीकानेर जिले के अति. जिला शिक्षा अधिकारी श्री बोडा जी ने चित्रकला के सभी छात्र- छात्राओ, शिक्षक- शिक्षिकाओ और कलाकारों के साथ साथ इसमें रुचि रखने वाले समस्त बीकानेरवासियो से इस कार्यशाला मे अधिक से अधिक पंजीयन करवा कर इस अनूठे कला- दिवस के सहभागी बनने पर जोर दिया l
बीकानेर के कई महत्वाकांक्षी कलाकार मित्र इस एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हो सकें इसलिए 16 अगस्त को यह सुबह 11:00 बजे सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, गंगानगर चौराहा मे शिक्षा मंत्री श्रीमान बुलाकीदास जी कल्ला के द्वारा इस कार्य शाला को कुंचि चला कर शुरू किया जायेगा l कार्यक्रम संयोजक सुनील रंगा ने बताया कि छात्रों और कलाकारों को अपने रंग किसी भी माध्यम ( मोम, पेंसिल, वॉटर, एक्रिलिक, ऑयल आदि) और ब्रश आदि अपने साथ लाने होंगे, केतली कार्यशाला स्थल पर ही दी जायेगी और सभी को प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो कार्यशाला की समाप्ति पर भोज कला प्रन्यास और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल की और से दिये जायेंगे l
पंजीयन के लिए – सुनील रंगा- 8233927185, पवन पंवार 9024798321 के मोबाइल पर कॉल करे