अंतरराष्ट्रीय रंग मल्हार2023 का शिक्षा एवं कला संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला ने किया उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छी बारिश की कामना के लिए 14 वें अन्तर्राष्ट्रीय रंग मल्हार का आयोजन स्थानीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल सभागार हाल में 16 जुलाई को हुआ। मानसून में होने वाला यह आयोजन ना सिर्फ भारत मे बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऑनलाइन माध्य्म में आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजक बीकानेर के युवा चित्रकार एवं व्याख्याता सुनिल दत्त रंगा ने बताया सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा एवं कला संस्कृति पुरातत्व विभाग श्री मान बी डी कल्ला ने फीता काटकर किया। कार्यशाला में लगभग 90 कलाकारों ने चाय की केतली पर अपनी भावनाएं उकेरी । मुख्य अतिथि डॉ कल्ला ने बताया कि मैने पहली बार ही ऐसा अनूठा कार्यक्रम देखा है जिसमे कलाकार अलग अलग माध्य्म से अपनी रचना प्रस्तुत कर रहे है। कला पर चर्चा करते हुए कहा कि कला विहीन मनुष्य साक्षत पशु के समान है। कल्ला ने राग मल्हार की विशेषता बताते हुए बताया कि जिस प्रकार रागों से वर्षा का आह्वान किया जाता है उसी प्रकार रंगों से अच्छी बारिश की कामना का प्रयास अपने आप मे विशिष्ट है। डॉ बी डी कल्ला ने सभी कलाकार एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि कला में विशेष रूप से अनूठा नवाचार करने के लिए विद्यासागर जी एवं सुनिल दत्त रंगा को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ औऱ भविष्य में ऐसे कार्यक्रम निरंतर रूप से होते रहे ऐसा में आग्रह करता हूँ।

 

 

ज्ञात रहे कि रंग मल्हार एक दिवसीय कला कार्यशाला है जो वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्री मान विद्यासागर जी उपाध्याय की प्रेरणा से 2009 में जयपुर से सुरू हुआ । आज देश विदेश में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है। विगत 13 वर्षों में अलग अलग माध्यम पर कलाकारों द्वारा कला कार्य किया गया है जिसमे मास्क, पंखी, झंडे, टी शर्ट, बेग, छाता, साइकिल, लालटेन आदि प्रमुख थे । इस बार चाय की केतली माध्यम के रूप में रखी गयी है। जिस पर कलाकारों ने अपनी भावनाओं को उकेरा।

बीकानेर में यह आयोजन धोरा अंतरराष्ट्रीय कलाकार समूह, भोज कला प्रन्यास एवं रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के सानिध्य में हुआ।

इस कार्यक्रम में बीकानेर की सभी कला संकाय विद्यालयों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल के DEG राहुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया, ADEO सुनील बोड़ा, भोज कला प्रन्यास के अध्यक्ष मनोज सोलंकी, अजयपाल सिंह शेखावत , वरिष्ठ कलाकार शिव श्रीमाली, राजकुमार पुरोहित , योगेंद्र पुरोहित , जसकरण सिंह, युवा चित्रकार उम्मेद सिंह , हरिशंकर आचार्य, पी राज, पवन पंवार , यश , मूल चंद मथेरान , दिनेश नाथ , अशोक व्यास खेलकूद प्रभारी शिव कुमार आचार्य आदि उपस्थित थे। डॉ विध्यासागर उपाध्याय ने सभी का आभार दूरभाष के माध्य्म से दिया।