प्रदेश कांग्रेस महासचिव जिया उर रहमान आरिफ का बीकानेर पहुंचने पर जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
रेलवे स्टेशन से रैली के रूप में मोह्हले में पहुंचे आरिफ, सभा में मंत्री कल्ला सहित तमाम शहर जिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ का आज पहली बार बीकानेर आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन हुआ.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में जिया उर रहमान आरिफ का कांग्रेस जनों ने रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया वहा से आतिशबाजी के साथ काफिला रैली के रूप में आगे बढ़ा जो मोहला चुनगरान में पहुंचा जहा सभा आयोजित की गई जगह जगह स्वागत अभिनंदन किया गया.
सभा में राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री डॉक्टर बुलाकिदास कल्ला ने कहा की आरिफ की मेहनत और सक्रियता का परिणाम है की आज वे महासचिव के पद पर पहुंचे है पूर्व राज्यपाल उस्मान आरिफ जी को याद करते हुए कल्ला ने कहा की ये परिवार सदा ही देश और कांग्रेस की सेवा करने में अग्रणी रहा है और आज जिया उर रहमान आरिफ अपने दादा के पदचिन्हों पर चलते हुए सफलतम मुकाम तक पहुंचे यही शुभकामनाए है.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की जिया उर रहमान आरिफ ऐसे व्यक्तित्व है जिनकी नस नस में कांग्रेस और आमजन की सेवा का भाव भरा पड़ा है अपने घर से हर माह 20 से 25 दिन तक पार्टी के द्वारा दी गई जिमेदारियो के निर्वहन में अग्रणी रहने वाले आरिफ इस से भी उच्चतम शिखर पर पहुंचे यही मंगलकामना है.
नव नियुक्त प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको आप सभी के सहयोग से उसी ईमानदारी से निभाउंगा जैसा आज तक में करता आया हु अपने स्वागत अभिनंदन से भाव विभोर आरिफ ने कहा की आपका स्नेह और आशीर्वाद जिस बेशुमार तरीके से मिला है उससे मुझे और अधिक मेहनत करने की ऊर्जा मिली है, आप सभी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसको निभाना अब मेरा कर्तव्य है.
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की कल के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाफिज फरमान अली मोलाबक्क्स जी, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, श्रीलाल व्यास अयूब अली सोढा, ललित तेजस्वी, नंदलाल जावा, महासचिव प्रेम जोशी, राहुल जादुसंगत, आजम अली,मनोज किराडू, डा.पी.के.सरीन,राजकुमार किराडू, साजिद सुलेमानी, शब्बीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा,सुमित कोचर, जाकिर नागौरी रेलवे कर्मचारी नेता अल्ताफ, पार्षद जावेद पडिहार, पार्षद अब्दुल सतार, पार्षद मोहम्मद असलम,पार्षद रमजान कछावा, अब्दुल वाहिद ताहिर हसन कादरी, जावेद खान, अकबर खादी, सचिव भवानी सिंह राजपुरोहित, एजाज पठान, मुमताज शेख, डा.मिर्जाहैदर बेग, अमीन भाई अमजद अब्बासी,महबूब रंगरेज, महेंद्र देवड़ा, विकास तंवर, नासिर सहजद तंवर, अकरम नागौरी, शकील अहमद, साजिद आर भुट्टो,सहित बड़ी संख्या में आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.