विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद टाक ने फील्ड में कार्यरत अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे अपना मोबाइल चालू रखे और उस पर आने वाली हर कॉल अटैंड करो। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं की ओर से मिल रही शिकायतों का तत्परता से निवारण कर संतुष्टि पहुंचायें।
प्रबंध निदेशक श्री टाक सोमवार को अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त कार्यालय में तथा मंडोर क्षेत्र में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के कारण लोड में अत्यधिक वृद्धि हुई है। अतः लाइनों और ट्रांसफार्मरों का समयबद्ध तरीके से रख-रखाव किया जाये, ताकि सिस्टम में फाल्ट कम से कम हो। वर्षा के मौसम में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखे कहीं पर करंट की सूचना को तत्परता से निवारण करे। उपभोक्ताओं को उनके बिल में वसूली जा रही राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दें ताकि उसके प्रति कोई भ्रांति न रहे।
बैठक में अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त श्री ओ पी सुथार के अलावा अधीक्षण अभियंता स्टोर एम एल बेंदा सहित मंडोर, कचहरी, लालसागर क्षेत्र के अधिशासी, सहायक व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।