विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुरूप जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर योजनाओं की सफलतम क्रियान्विति सुनिश्चित करें।
बैठक की शुरूआत में जिले में हाल ही में पदस्थापित जिला कलेक्टर गुप्ता ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों व विभागों में आज तक के स्वयं के कार्यकाल के बारे में बताया।
जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के तहत जिले में अब तक हुए कार्यों की प्रगति की चर्चा की। उन्होंने विभिन्न लंबित कार्यां के बारे में जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें नियत समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जिन कार्यों के कार्यादेश जारी हो चुके हैं उन्हें अतिशीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी लेते हुए उनमें संसाधनों की उपलब्धता के बारे में चर्चा की साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले की स्थिति की समीक्षा करते हुए और प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और जिले की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालयों में नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा औचक निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की भी समीक्ष की साथ ही जिले में संचालित विद्यालयों के सब्जेक्टवार परिणाम की जानकारी प्रस्तुत के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर गुप्ता ने इस दौरान डिस्कॉम एवं पीएचईडी के अधिकारियों से जिले में बिजली पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एवं नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारियों से भी विभागीय योजनाओं की चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल स्वर्णकार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल, पीडब्ल्यूडी के एसई हरिसिंह राठौड, कोषाधिकारी देरावर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।