54 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के 270 कार्यों को अधिकारियों ने जांचा

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद के निर्देशानुसार जिले में मनरेगा अंतर्गत सर्वाधिक व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के स्वीकृति वाली 54 ग्राम पंचायतों में अधिकारी भेजकर 270 कार्यों के निरीक्षण करवाकर कार्यों की गुणवत्ता एवं निष्पादन प्रकिया का निरीक्षण करवाया गया।
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत गत दो वर्षों में जिले में 6387 कार्यों को स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत कार्यों की गुणवत्ता एवं निष्पादन प्रकिया के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर से टीम गठित कर इनके व्यापक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। श्री जुनैद के अनुसार निरीक्षण दल के प्रत्येक अधिकारी को आवंटित ग्राम पंचायत में पांच-पांच व्यक्तिगत लाभ के कार्यों का निरीक्षण करने की हिदायत देते हुए रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्वयं भी व्यक्तिगत लाभ अन्तर्गत ग्राम पंचायत खाटलबाना में निर्मित कैटल की गुणवत्ता को जांचा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चयन का आधार सर्वाधिक व्यक्तिगत लाभ की स्वीकृति वाली ग्राम पंचायत को माना है ताकि कार्य पूर्णता में आ रही समस्या को जाना जा सके तथा भविष्य में सुधार की गुंजाइश निकाली जा सके। निरीक्षण उपरांत स्वीकृति कार्यों की गुणवत्ता एवं निष्पादन प्रकिया से कार्य का मुल्याकन सम्भव हो सकेगा।
निरीक्षण टीम में शामिल अधिशाषी अभियंता रमेश मदान द्वारा ग्राम पंचायत पक्की, ओडकी, सहायक अभियंता श्री अरविन्द सहारण दौलतपुरा, श्रीगंगानगर पंचायत समिति के जितेंद्र खुराना कोनी, अनूपगढ़ के एईएन रामखिलाडी द्वारा 15 एमएल सूरतगढ़ के एईएन हरिकिशन सिहाग दारा गुरुसर मोडिया, श्रीकरणपुर के एईएन श्री परमपाल द्वारा 56 एफ, श्रीविजयनगर के एईएन लोकेश मीणा द्वारा 1 एमएसडी ग्राम पंचायतों के व्यक्तिगत लाभ के कार्यों का भौतिक सत्यापन कर निष्पादन प्रकिया को जांचा। (फोटो सहित-3 व 4)