विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य सरकार और टाई राजस्थान द्वारा उद्यमियों हेतु इन्वेस्टर कनेक्ट वर्कशॉप का आयोजन 20 जुलाई को आई स्टार्ट नेस्ट बीकानेर इनक्यूबेशन सेंटर में होगा। महिला और युवा स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने हेतु राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा आई स्टार्ट कार्यक्रम और टाई राजस्थान द्वारा संभाग स्तरीय स्टार्टअप वर्कशॉप का आयोजन बीकानेर स्थित आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर में 20 जुलाई को होगा । वर्कशॉप में टाई राजस्थान के बिजनेस एक्सपर्ट श्री मुनेश जादौन फाउंडर एंड सीईओ ऑफ़ जेडनेट टेक्नोलॉजी के द्वारा एक्सपर्ट सेशन लिया जाएगा। वर्कशॉप में स्टार्टअप्स को पिच करने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। राज्य के कोने-कोने से स्टार्टअप्स को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संभागीय स्तर पर इन वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। आई स्टार्ट मेंटर जयवीर सिंह शेखावत ने बताया कि वर्कशॉप में इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। वर्कशॉप में इच्छुक उद्यमी, महिला उद्यमी, स्टार्टअप मे रुचि रखने वाले, विद्यार्थी गण, 20 जुलाई को 11:00 बजे तक आई स्टार्ट बीकानेर इनक्यूबेशन सेंटर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय कैंपस में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।