विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. अमित कुमार यादव ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान डॉ. यादव ने कलक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
कहा गुड गवर्नेंस पर होगा कार्य
नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. अमित कुमार यादव ने मंगलवार को सुबह कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक दिन दोपहर 12 से 1 बजे तक आमजन की समस्याओ को सुनने का समय निर्धारित किया गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से लागू किया जाएगा और गुड गवर्नेंस पर कार्य होगा। साथ ही शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार डॉ. यादव पूर्व में नागौर में प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।