विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुरली पान वाला सेवा संस्थान के तत्वावधान में पुरुषोत्तम मास की महता को देखते हुवे मुरली पान वाला सेवा संस्थान के नटवर लाल (मोनू ) ने बताया कि पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में छोटीकाशी बीकानेर में चल रही श्रीमद्भागवत कथाओ पर जाकर वहाँ के प्रवचकों यानी व्यास पीठाधीश के व्यास जी पंडित को मुरली टरबन हाउस की तरफ़ से निःशुल्क बीकानेरी राजस्थानी संस्कृति की खड़कियाँ पाग पहना कर और उनको भगवान विष्णु जी का राधे राधे लिखा हुआ पीला दुपट्टा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ! मुरली पान वाला सेवा संस्थान सामाजिक कार्यों में हमेशा ही आगे रही है चाहे वो किसी भी विषय का हो.
मुरली टरबन हाऊस के मोनू पुरोहित ने बताया की बीकानेरी राजस्थानी संस्कृति की खड़कियाँ पाग पुष्करणा समाज की शान है और ये पाग पुष्करणा समाज के सावे पर दूल्हा पहनता है और कथा वाचक व्यास गिद्धीधारी इसको पहनकर कथावाचक करता है .