विभिन्न सड़को के निर्माण से आवागमन होगा सुगम व खेल मैदान विकसित होने से निखरेगी प्रतिभाएं : डीएमएफटी अध्यक्ष व जिला कलेक्टर ने 476.76 लाख के 6 विभिन्न कार्यों की प्रशासनिक एवं 332.42 लाख के कुल 27 खेल मैदान विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति की जारी

सड़क निर्माण, खेल मैदान विकास कार्यों व वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ कार्यों से जिले का होगा विकास

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आमजन, जनप्रतिनिधियों व खिलाड़ियों की मांग पर एवं डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट पाली की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनुमोदित कार्यों के आधार पर डीएमएफटी के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने 476.76 लाख के 6 विभिन्न कार्यों की प्रशासनिक एवं 332.42 लाख के कुल 27 खेल मैदान विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की ।

इन कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

डीएमएफटी अध्यक्ष श्री मेहता ने आमजन व जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप 350 लाख के कुल 4 सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की । जिसमें काणेचा फाटा से बिकरलाई गांव तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, बलाडा से गोपालदाता धुणी तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, रामावास रोड से भीमगढ़ रोड तक 2.5 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं बगड़ी नगर रेलवे अंडरपास से नौ पुलिया मुख्य सड़क 2.5 किलोमीटर डामरीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की । इन सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम हो सकेगा। ये कार्यों की कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग सोजत रहेगा ।

श्री मेहता ने शहर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए जोधपुर रोड माली समाज भवन के पास से अटल उद्यान लाखोटिया मुख्य द्वार तक सीमेंट कंक्रीट रोड बिटुमिनस रोड, प्रोटेक्शन वॉल, पाथवे और विविध कार्य के निर्माण के लिए 82.62 लाख के प्रशासनिक स्वीकृति जारी की । इस कार्य के लिए नगर परिषद पाली को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया ।

डीएमएफटी अध्यक्ष ने वन्य जीवों के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए जोजावर रेंज में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ के निर्माण के लिए 44.14 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की एवं इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी राजसमंद के लिए वन विभाग को बनाया गया ।

इन कार्यों की वित्तीय स्वीकृति की जारी

डीएमएफटी अध्यक्ष व जिला कलेक्टर ने 332.42 लाख के कुल 27 खेल मैदान विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की । उन्होंने बताया कि विभिन्न खेल मैदानो के विकास कार्यों से जिले की खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा ।

उन्होंने बाली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खीमेल, कुमटिया व भंदर में देसूरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोटडी , नाडोल व पनोता में , मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झिझांरडी, धुंधला, सेहवाज, बांता व सिरियारी में, रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूसी व सालरिया में, रोहट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भाकरीवाला, रोहट व दिवांदी में, सोजत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बगड़ीनगर, केलवाद व भैसाणा में , पाली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत डेंडा,लांबिया, मणिहारी , दयालपुरा व सोनाईमांझी में, सुमेरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेतरा व सिंदरू में खेल मैदान विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की । इन कार्यों की कार्यकारी संस्था संबंधित ग्राम पंचायत रहेगी ।