विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारियों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहें।
बैठक में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर चर्चा की गई तथा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को प्रतिवर्ष की भांति पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान एडीएम श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने आयोजन स्थल, रंग रोगन, ध्वज व्यवस्था, लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री भाटी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र वितरण हेतु 12 अगस्त से पूर्व आवेदन पत्र निश्चित फॉर्मेट में भिजवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडीएम सीलिंग श्री जब्बरसिंह, जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।