विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने एफएफसी-एसएफसी योजनान्तर्गत ऑनलाईन भुगतान कम होने पर नाराजगी व्यक्त की है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि अप्रैल से जून की प्रथम तिमाही के एफएफसी ऑनलाईन आंकड़ों के अनुसार जिले में केवल 33.36 प्रतिशत व्यय हुआ है। इसमें पंचायत समिति खाजूवाला में 3.17 प्रतिशत, पंचायत समिति पांचू में 647 प्रतिशत, पंचायत समिति पूगल में 12.71 प्रतिशत, पंचायत समिति नोखा में 27.65 प्रतिशत एव पंचायत समिति लूणकरनसर में 28.81 प्रतिशत व्यय को जिला कलक्टर ने अत्यन्त गम्भीर माना। इसी तरह प्रथम तिमाही के एसएफसी ऑनलाईन आंकड़ों के अनुसार जिले में केवल 33.02 प्रतिशत व्यय हुआ है। जिसमें पंचायत समिति नोखा व श्रीडूंगरगढ़ ने कोई व्यय नहीं किया है, जबकि पंचायत समिति पांचू का व्यय 2.54 प्रतिशत, पंचायत समिति बज्जू खालसा का व्यय 23.73 प्रतिशत एवं पंचायत समिति लूणकरनसर का व्यय 36.82 प्रतिशत है।
जिला कलक्टर ने इस सम्बन्ध में जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि एफएफसी-एसएफसी योजनान्तर्गत पंचायत समितियों की बीपीडीपी एवं अधीनस्थ ग्राम पंचायतों की जीपीडीपी में से विशेष आवश्यकता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए अनुमत कार्यों की तत्काल स्वीकृतियां जारी करें, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एफएफसी एसएफसी योजनाओं में स्वीकृत कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाते हुए ऑनलाईन भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने चेतावनी दी कि उक्त योजनाओं में ऑफलाईन भुगतान किया जाता है तो उसे गबन की श्रेणी में मानते हुए सम्बन्धित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।