विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रविवार को राजस्थान पुलिस के जवान रामेश्वर बिश्नोई, थाना कोटगेट के शुभ जन्मदिन पर मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा जाट धर्मशाला में आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ गुरू भगवान जांभोजी जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ हुआ। जिसमें हुक्माराम जी बिश्नोई वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोलायत विधासभा, रामेश्वरलाल जी डूडी, अध्यक्ष राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड, उप जिला प्रमुख लक्ष्मी देवी बिश्नोई, बिशनाराम जी सियाग, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सीओ दीपचंद जी सहारण आर.पी.एस, समाजसेवी तोलाराम सियाग आदि का सान्निध्य रहा।
कानि. रामेश्वर बिश्नोई ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 143 युवाओं, मातृशक्ति ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. कुलदीप मेहरा, सीनियर एल.टी. इंचार्ज जगदीश शर्मा सारस्वत, ओमप्रकाश चौधरी, प्रेम जयपाल, याकूब अली, विनायक शंकर पडिहार के निर्देशन में 111 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवम् जयपुर की निजी ब्लड बैंक में रामेश्वर जी के इष्ट मित्रों द्वारा 11 यूनिट रक्तदान किया गया, इस प्रकार कुल 122 यूनिट रक्तदान मानवता की सेवा में अर्पित किया गया।
शिविर में उपस्थित अन्य गण्यमान्य जन में रामेश्वर बिश्नोई के परिवार से सागरराम, मनफूल, श्रीकिशन, अमन, अंकित और राधा देवी बिश्नोई ने अपना प्रथम रक्तदान भी दिया। राजस्थान पुलिस परिवार के हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह जी , महिपाल जी, बंशीलाल जी और कांस्टेबल कैलाश बिश्नोई, मुखराम जाखड़, मुकेश तेतरवाल, रवीन्द्र बिश्नोई, रामदयाल बिश्नोई, नरेश स्वामी, मनोज पूनिया, अशोक कूकना, संपत बिश्नोई, सुरेन्द्र कुमार और एडवोकेट रणवीर सिंह सिद्धू, डॉ. सीए योगेश स्वामी आदि।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन परिवार से रक्तमित्र जितेन्द्र कुमार मोदी, अमरनाथ तिवाड़ी, के. सी. ओझा, घनश्याम ओझा जीएस, महेन्द्र सिंह बीका, चंचल शर्मा, मारूतिनंदन स्वामी, अंकित अग्रवाल, भैरूरतन ओझा, राहुल ओझा, आदित्य डोगरा, प्रदीप सिंह रूपावत, कानि. मुखराम जाखड़, नरेश कुमार स्वामी, मयूर भुण्ड, अभिषेक पारीक, महेंद्र गोदारा, शेखर इछपुल्याणी, नरेश सारस्वत, माणक चन्द सुथार आदि।
शिविर के समापन पर वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ. कुलदीप जी मेहरा ने हुक्माराम जी बिश्नोई परिवार और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन परिवार, समस्त टीम रामेश्वर बिश्नोई आदि को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। शिविर को सफल बनाने में संध्या मूवीज & स्टूडियो के मुकेश जी भार्गव और पुखराज सांखला, आकाश गहलोत, भंवर टाक, हेतराम जी, फलोदी से पधारे मुकेश फौजी, रोहिताश जी, बजरंग जी, मदन जी नायक आदि का विशेष योगदान रहा। रामेश्वर बिश्नोई के पिताजी हुक्माराम जी बिश्नोई ने समस्त रक्तदाताओं, पीबीएम ब्लड बैंक टीम और सम्माननीय आगुंतको का आभार जताया।