विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जवाहर कला केंद्र में 3 से 7 अगस्त तक नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 का आयोजन होगा। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में बुनकरों, हथकरघा और खादी क्षेत्र के उत्पादों को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत नेशनल हैण्डलूम वीक का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह जवाहर कला केंद्र में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने बताया कि बुनकरों, हथकरघा और खादी क्षेत्र के उत्पादकों को संबल प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विजन के अनुरूप एमएसएमई नीति 2022 के प्रावधानों को लागू करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। पांच दिवसीय आयोजन के दौरान, हथकरघा और खादी उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए 80 स्टॉल लगाई जायेंगी। आयोजन में 10 राष्ट्रीय बुनकर पुरस्कार विजेता भी उपस्थित रहेंगे, जो कि अपनी असाधारण कृतियों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। आयोजन में कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी एवं आयोजन का प्रमुख उद्देश्य उत्पादों की बिक्री और स्थिर बाजार स्थापित करना भी है। खादी और हथकरघा उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हैण्डलूम वीक के दौरान क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भी आयोजित होगा।
आयोजन में ऊन, गिचा रेशम, खादी, भेड़ ऊन और अन्य चीजों से धागा बनाने की तकनीकों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। हथकरघा क्षेत्र के विशेषज्ञ जूट, आरी-तारी, ब्लॉक प्रिंटिंग, कोटा डोरिया और सांगानेर प्रिंट सहित विभिन्न पारंपरिक शिल्पों का प्रदर्शन करेंगे और आम जनता को हथकरघा कला के बारे में बताएंगे। नेशनल हैण्डलूम वीक में हस्तशिल्प और हथकरघा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गयी है एवं 6 अगस्त को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फैशन शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के बुनकरों, हथकरघा और खादी परिधान, राजस्थान की कलात्मक कौशल और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा।