पूगल और छतरगढ़ ब्लॉक के सघन निरीक्षण पर रहे जिला कलेक्टर : बराला ग्राम पंचायत में की जनसुनवाई

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को पूगल और छतरगढ़ ब्लॉक के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पुलिस थानों, उपखंड कार्यालय, ट्रेजरी सहित विभिन्न कार्यालायों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जानी और विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से रिपोर्ट ली।
जिला कलेक्टर ने बराला ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई कर आमजन के परिवाद सुने तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय पर आने वाले परिवादियों की समस्याएं अधिकारी गंभीरता से सुने और होने लायक कार्यों को प्राथमिकता से करवाएं, जिससे लोगों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में ही विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानी। भगवती प्रसाद ने कहा कि मानसून के मददेनजर आगामी दिनों में क्षेत्र में मौसमी बीमारियां ना फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के दल प्रचार प्रसार की अतिरिक्त गतिविधियां आयोजित करें। स्कूलों में विद्यार्थियों को तथा स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में आमजन को अपने घरों व आसपास पानी एकत्र ना होने देने के सम्बंध में जानकारी दें। उन्होंने पुकार बैठक की समीक्षा कर नियमित बैठकें करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को सौ दिन के रोजगार से जोड़ें। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुए मनरेगा में आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव भिजवाएं।
इस अवसर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि खेल मैदान तैयार कर लिए जाएं और खेल सामग्री में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे।

मौके पर ही अतिक्रमण हटवाया
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सरकारी जमीन पर किसी निजी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। मौके पर ही अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही कर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को पाबंद किया कि किसी भी ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। यदि अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होती है तो त्वरित गति से प्रभावी कार्यवाही करें। इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शयोराम वर्मा, विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह जोइया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।