टांकला की बसंती देवी को मिला राज्यस्तरीय बुनकर पुरस्कार

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की टांकला निवासी बुनकर बसंती देवी पत्नि सोहनराम को गुरूवार को राज्यस्तरीय प्रथम बुनकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें बतौर पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं 21 हजार रूपये का नगद चैक माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता द्वारा नेशनल हैण्डलूम वीक के उद्घाटन के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र जयपुर में प्रदान किया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा ने बताया कि बसंती देवी पूर्व में दिनांक 12 जुलाई 2023 को जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार योजना में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। इस योजना के तहत जिले से प्राप्त आवेदनों को पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर भेजा गया था। जिनमें सम्पूर्ण राज्य से प्राप्त आवेदनों में से नागौर जिले की बुनकर / हस्तशिल्पी बसंती देवी को कलात्मक दरी निर्माण कार्य हेतु उक्त सम्मान से नवाजा गया। इसके साथ ही महाप्रबंधक सांगवा ने बताया कि जिले के बुनकरो / हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन एवं उत्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 जारी की गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्य एवं अन्तर्राज्यीय स्तर पर आयोजित मेले एवं प्रदर्शनियों में बाजार सहायता योजना के अन्तर्गत निशुल्क स्टॉल किराया, भाड़ा एवं दैनिक भत्ते की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है। जिले में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा बुनकर एवं हस्तशिल्प कार्ड जारी किया जाता है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।