विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा की अनुपालना में 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की जा रही है। योजना के अन्तर्गत पंजीकरण का कार्य 10 अपै्रल से 30 अपै्रल तक जिले के प्रत्येक ग्राम व वार्ड स्तर किया जा रहा है। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इस योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार एवं सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के साथ साथ संविदा कार्मिको तथा लघु एवं सीमांत कृषक परिवारों की 100 प्रतिशत प्रीमियम राशि भार राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। इन श्रेणियों के अतिरिक्त गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों को भी बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क लाभ देय होगा। इन परिवारों का 100 प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
जिले में पंजीकरण महाअभियान के तहत सोमवार तक कुल 59500 परिवारों का इस योजना के अन्तर्गत पंजीकरण हो चुका है जिसमें लघु एवं सीमांत कृषक श्रेणी के 35486 परिवार, 2673 संविदा कार्मिक, अन्य श्रेणियों के 21341 परिवारों का पंजीकरण हो चुका है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत कोविड-19 एवं अन्य गम्भीर बीमारियों में अधिकतम 5 लाख का मेडिकल बीमा कवर परिवार को राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा है।