विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य के मतदाता अब अपने मतदान केन्द्र, बीएलओ, सहित सभी आवश्यक जानकारी ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं के लिए निर्वाचन और मतदान प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए आयोग द्वारा व्यापक स्तर पर आईटी और तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आम लोगों को मतदान संबंधी जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए विभागीय वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर ‘Know your BLO, ERO& DEO’ सुविधा प्रारम्भ की गई है। इसमें कोई भी मतदाता EPIC नम्बर के माध्यम से अपने मतदान केन्द्र, बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं के लिए ‘वोटर हेल्पलाइन एप‘ एवं वोटर सर्विस पोर्टल पर ई-इपिक कार्ड डाउनलोड करने, निर्वाचक नामावली में नाम सर्च करने तथा नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन सहित कई सुविधाएं उपलब्ध है।
– मतदाता सूची की पूरक-3 सूची का हुआ प्रकाशन
श्री गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची की पूरक-3 सूची का भी प्रकाशन किया गया है। जिसमें 01 अप्रेल 2023 के संबंध में प्रकाशित मतदाता सूची में किए गए संशोधन , विलोपन एवं परिवर्धन को अद्यतन कर सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सूची की जानकारी भी विभागीय वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती है।