बांगड़ स्टेडियम में शहरी ओलंपिक खेलों का रंगारंग आगाज़, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। प्रदेशभर में आज ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक का धूम है। इसी कड़ी में शहर के बांगड़ स्टेडियम में भी शनिवार को शहरी ओलंपिक खेलों का रंगारंग आगाज़ हुआ। स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी तथा खेलप्रेमी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी, सलामी कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने शहरी ओलंपिक खेल का ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर स्थानीय कन्या विद्यालय की बालिकाओं ने प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई। वही “शुभ दिन आयो रे” गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया जिससे प्रतिभागी काफी रोमांचित हुए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह ,
पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, श्री केवलचन्द गुलेच्छा, श्री अज़ीज़ दर्द, श्री महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई, श्री मोहन हटेला, श्रीमती शोभा सोलंकी, श्रीमती सुमित्रा जैन, श्री जीवराज बोराणा, श्री जोगाराम सोलंकी, श्रीमती नीलम बिड़ला, श्री मांगीलाल गांधी, श्री मोटू भाई, श्री प्रकाश साँखला, श्री भँवर राव, श्री आमीन अली रंगरेज़, श्री रिखब जैन, श्रीमती ओमा चौधरी, श्री प्रकाश चोहान, श्री इंसाफ घोसी, श्री राजेन्द्र मेघवाल
श्री आमीन अली रंगरेज़ समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आज पूरे प्रदेश में विभिन्न विद्यालयों में तथा विभिन्न खेल मैदानों पर ग्रामीण तथा शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ है जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं में लाखों प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।