कोविड टीकाकरण के लिए श्रम राज्य मंत्री ने अपने एक माह का वेतन दिया  आमजन से घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपना एक माह का वेतन प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के नागरिकों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने के कार्य में देने की जनहित में घोषणा की है।   

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनके द्वारा प्रदेश में 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण लगाने के ऎतिहासिक एवं लोककल्याणकारी फैसले तथा इसके बजट राशि 3000 करोड रूपये का व्यय राज्य सरकार द्वारा उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री जूली ने पत्र के माध्यम से आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन से राज्य सरकार कोविड-19 की विकट परिस्थितियों का मुकाबला कर आमजन के स्वास्थ्य की दिशा में अहम कार्य करेंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री गहलोत के कुशल नेतृत्व में इस महामारी को रोकने तथा प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है ताकि मुश्किल के इस दौर में आमजन की सुरक्षा कर उनका जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को विशेष पेकैज के तौर पर शामिल कर सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से सरकारी तथा निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक की कैशलेस बीमा योजना की शुरूआत कर सराहनीय कदम उठाया है। वहीं प्रदेश के युवा वर्ग के स्वास्थ्य को विशेष तरजीह देते हुए मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने 18 से 45 वर्ष तक के आयुवर्ग के युवाओं को निःशुल्क टीकाकरण अभियान से जोड़ने की ऎतिहासिक एवं लोककल्याणकारी घोषणा की है।
आमजन से घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए की अपील
श्रम राज्य मंत्री ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन से घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अपील की ।

उन्होंने अलवर जिले सहित प्रदेश के नागरिकों को महामारी के प्रति आगाह करते हुए कहा कि संक्रमक रोग कोरोना तथा इसकी दूसरी लहर बेहद घातक है। शीघ्र ही कोरोना महामारी से आमजन को निजात दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम पंक्ति के योद्धा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं जिला प्रशासन महामारी को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जिले में पिछले सात दिनों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले बेहद चौंकाने वाले हैं ऎसे में आमजन के सहयोग के बिना इस संक्रमण पर अंकुश लगाया जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर काबू पाने के लिए वैक्सीन के प्रति आमजन में सकारात्मक धारणा बनाने के उद्देश्य से इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चलाये जा रहे जन आन्दोलन की हमें पहले से और अधिक सख्ती से पालना करने की आवश्यकता है। श्रम मंत्री ने कोविड-19 के नए स्टे्रन के स्वरूप को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि जिस तरह हम सभी ने मिलकर पिछले वर्ष कोविड 19 के संक्रमण पर काबू पाने के लिए पुरजोर प्रयास किया, उसी की तर्ज पर इस दूसरी लहर की रोकथाम हेतु एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर हम सभी को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना बहुत जरूरी हैं तथा दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करना होगा। इसके साथ ही श्रम राज्य मंत्री ने हॉस्पिटल इंचार्ज व जिला कलक्टर को आमजन को ओर अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शीघ्र ही ईएसआईसी हॉस्पिटल के निर्देश दिये।