विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आई फ्लू के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सावधानी रखें। चिकित्सकीय मार्गदर्शन के साथ बचाव से जुड़ी गाइडलाइन की पालना करें। ऊर्जा मंत्री ने रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, राजकुमार पांडिया और प्रणाम सोनी द्वारा काले चश्मों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। ऊर्जा मंत्री भाटी ने लोगों को निःशुल्क चश्मे भेंट किए। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए आमजन को ऐसे नेक कामों में आगे आने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आई फ्लू के मरीजों की बढ़ रही है। इसे देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सावधानी रखे। चिकित्सकों का मार्गदर्शन और आवश्यक दवाइयां लेने के साथ गाइडलाइन की पालना करें। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था की गई है। लेकिन इसके प्रसार को रोकने में सावधानी सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं तथा भामाशाह जागरूकता की गतिविधियों में भी भागीदारी निभाएं।