पौधे लगाना और इनकी देखभाल करना हमारा नैतिक कर्तव्य: ऊर्जा मंत्री : भाटी ने बज्जू के स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में किया पौधारोपण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाने से पर्यावरण संरक्षित और सुरक्षित होता है। पौधे लगाना और इनकी उचित देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व है। ऊर्जा मंत्री रविवार को बज्जू के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जीव रक्षा समिति की ओर से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। बज्जू में भी मंडी परिसर और स्कूल में पूर्व में पौधे लगाए गए। अब कॉलेज परिसर में भी पौधारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संस्था के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें अपने घर अथवा खेत में कम से कम एक एक पौधा लगाने तथा इनकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर बज्जू के सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा,  बाबूलाल बेनीवाल, मांगीलाल, सुनील गोदारा, पदम सिंह सोढा आदि ने भी पौधारोपण किया