मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना : क्षेत्रवार नोडल एवं सहनोडल अधिकारी नियुक्त : उचित मूल्य की दुकानों पर 15 अगस्त को सबसे वृद्ध महिला करेगी ध्वजारोहण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को होगा। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को क्षेत्रवार नोडल अधिकारी एवं सहनोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त को नोडल एवं उपायुक्त को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित उपखंड अधिकारी नोडल एवं संबंधित विकास अधिकारी सहनोडल, नगरपालिका क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी को नोडल एवं अधिशासी अधिकारी को सहनोडल नियुक्त किया गया है।
सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखेंगे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा पूर्ण पैकेट योजना का शुभारंभ किया जाएगा। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर महंगाई राहत कैंप में पंजीकृत उचित मूल्य की दुकान की सबसे वृद्ध महिला लाभार्थी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के लिए वृद्ध महिला लाभार्थी का चयन 10 अगस्त से पूर्व कर सूची भिजवानी होगी। ध्वजारोहण के समय राष्ट्रीय ध्वज संहिता की पालना सुनिश्चित की जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए योजना एवं उद्घाटन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाए। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर निर्धारित सजावट 14 अगस्त तक सुनिश्चित कर ली जाए।