राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल : चौथे दिन जारी रही खेल प्रतियोगिताएं, जिला कलक्टर ने दुसारणा में किया अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक हर उम्र के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से भागीदारी निभाई। मंगलवार को भी रस्साकस्सी, कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट और खो-खो के प्रति क्रेज देखा गया। बालिकाओं ने भी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सालिया तो महिलाओं ने भी रस्साकस्सी में हाथ आजमाया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने श्रीडूंगरगढ़ के दुसारणा पुण्डरीक में खेलों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों के मध्य कबड्डी के मैच का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह खेल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। खिलाड़ी सकारात्मक खेल प्रदर्शन करते हुए ब्लाॅक और जिला से लेकर राज्य स्तर तक पहुंचने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’ के उद्देष्य से यह खेल आयोजित करवाए जा रहे हैं। इनमें खेलने वाले खिलाड़ी हार और जीत से प्रभावित हुए बिना सकारात्मक स्पर्धा से खेलें। इस दौरान जिले भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। लोक कलाकारों के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। विभिन्न स्थानों पर खिलाड़ियोंने खेल भावना बनाए रखने के लिए ई-शपथ ली। बुधवार को लगातार पांचवें दिन यह मुकाबले होंगे। जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से इन खेलों के दौरान किए जा रहे प्रबंधन का फीडबैक लिया और कहा कि संबंधित प्रभारी खेल मैदानों का जायजा ले और यह सुनिश्चित करे कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।