वतन की हिफाजत करना उस पर फिदा होना वीरों का आभूषण : यशपाल गहलोत

अगस्त क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक पर शहर कांग्रेस ने दी पुष्पांजलि और आयोजित की बैठक
ब्लॉक प्रभारी किए नियुक्त

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार शहीद स्मारक पर कार्यक्रम और जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की

राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रभारी श्री विरेन्द्र बेनीवाल ने कहा की आज का दिन भारतीय इतिहास का बहुत ही खास दिन है भारतीय आजादी के आंदोलन की शुरआत का दिन और आज हम सभी इस बात का संकल्प लेते है की हम देश की सेवा में कभी पीछे नहीं हटेंगे

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने इस अवसर पर कहा की वतन की रक्षा करते हुए अपनी जान भी दे देना ये वीरों का आभूषण होता है भारत वीरों की भूमि है और बीकानेर के जाबांज सेनानियो ने इस बात को चरितार्थ भी किया आजादी के आंदोलन में उनकी सक्रियता और वतन परस्ती की मिशाल पूरे देश में दी जाती है आज के दिन उनको और तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इतना कहना चाहता हु की जब भी मौका मिले वतन की सेवा का तो तत्परता से अपना फर्ज निभाए.
यशपाल गहलोत ने प्रदेश के निर्देशानुसार बैठक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारो ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त किए.

ललित तेजस्वी बी ब्लॉक पूर्व विधानसभा
नंदलाल जावा ए ब्लॉक पश्चिम विधानसभा
श्रीलाल व्यास ए ब्लॉक पूर्व विधानसभा
संतोष प्रजापत बी ब्लॉक पश्चिम विधानसभा

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर पर प्रदेश महासचिव शिवलाल गोदारा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी,संतोष प्रजापत, कोषाध्यक्ष रवि पारीक महासचिव प्रेम जोशी, फिरोज अहमद भाटी, यूनिस अली, डॉ.पी.के.सरीन, मनोज किराडू, सचिव अभिषेक गहलोत, भवानी सिंह राजपुरोहित, मनोज चौधरी, अकबर खान, हाजिर अली, सफी खान, वरिष्ठ कांग्रेसी पट्टू जोशी, आशा देवी स्वामी, मंडल अध्यक्ष नवनीत कौर, महबूब रंगरेज, नारायण जैन, प्रेम कुमार दैया, प्रवक्ता विकास तंवर, प्रवक्ता अनिल सारडा , देवकिशन गहलोत, हनुमान गिरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे.

देहात जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यक्रम में संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल, पनाराम नायक, कन्हियालाल, चंपालाल बारूपाल, पदमांराम कूकना,अंबाराम इनाखिया शामिल हुए.