रविवार को नहीं होंगे शिविर
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत शनिवार को 363 महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को गंगाशहर स्थित रामपुरिया भवन, हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान तथा पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, नगर निगम के भंडार ऑफिस, सामुदायिक भवन सेक्टर 4 मुक्ता प्रसाद नगर तथा नोखा के बाबा छोटू नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिविर आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि रविवार को शिविर आयोजित नहीं होंगे।