विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जैन महासभा, बीकानेर की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रविवार को महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना की अध्यक्षता में जैन स्कूल प्रांगण में हुआ।
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसमें जैन समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देने, कार्यालय निर्माण, आगामी कार्यक्रम, तप अभिनंदन व क्षमायाचना, सम्मान समारोह आदि के आयोजनों पर मंथन किया गया।
बाफना ने बताया कि इस बार लगभग चार सौ बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सामूहिक क्षमायाचना व तप अभिनंदन कार्यक्रम 8 अक्टूबर को तेरापंथ भवन में आयोजित होगा।
महामंत्री मेघराज बोथरा ने गत वित्तीय वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिला इकाई की संयोजिका प्रति डागा ने कहा कि इन कार्यक्रमों में महिला इकाई की भी प्रभावी भूमिका रहेगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ब्धानी ने उनके ट्रस्ट से जैन समाज की बेटी के विवाह में दी जाने वाली सहयोग राशि जैन महासभा के सहयोग से देने की बात कही।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, चम्पकमल सुराना, इंद्रमल सुराणा, जैन लूणकरण छाजेड़, कोषाध्यक्ष जसकरण छाजेड़, सहमंत्री विजय बाफना, प्रचार प्रसार मंत्री दलीप कातेला,
हंसराज डागा, गणेश बोथरा, रिधकरन डागा, अजय सेठिया, मनीष सिपाणी, कमलसिंह बैद, महावीर सिंह ख़ज़ांची, सिखरचंद सुराना, पदम दफ़्तरी, प्रकाश नोलखा, संजय कोचर, शांता भूरा आदि सहयोग प्रत्येक अभियान में भागीदारी का विश्वास दिलाया। बैठक का संचालन हेमंत सिंघी ने किया।