विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि देश के स्वाधीनता में भागीदारी निभाने वाले शहीदों को समर्पित इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदारी निभाएं। इससे आने वाली पीढ़ी को देशभक्तों के बलिदान के बारे में जानकारी मिलेगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत सभी नागरिकों से 15 अगस्त (स्वाधीनता दिवस) तक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है। जिला कलक्टर ने कहा कि गत वर्ष भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर देश के स्वाधीनता महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर निगम तथा पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध करवाया गया है तथा आमजन वहां से तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ध्वज संहिता की पालना का आह्वान भी किया है।