विप्र सेना ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये अनेक कार्यक्रम, पढ़ें खबर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर आज विप्र सेना बीकानेर द्वारा प्रातः 9 बजे गोगागेट स्थित सारस्वत छात्रावास एवं अतिथि गृह प्रन्यास में अनेको छात्रों की उपस्थिति में झंडारोहन किया गया तत्तपश्चात राष्ट्रगान गाया गया उसके बाद जस्सूसर गेट के अंदर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मूलचंद जी पारीक की मूर्ति की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा इस मोके पर इस आम रास्ते पर आवागमन करने वाले दुपहिया, त्तीपहिया वाहनों को तिरंगे झंडे वितरित किये गये.

साथ हीं इस पावन दिवस पर कोठरी मेडिकल हॉस्पिटल के जीवन ज्योति ब्लड बैंक में विप्र सेना के युवा कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत बिस्सा द्वारा विप्र सेना के युवा संभाग महामंत्री और रक्तवीर जी एस सारस्वत की अगुवाई में रक्तदान किया गया स आज के इस कार्यक्रम में सारस्वत छात्रावास के शिक्षक संतोष महाराज अनेक छात्रों के अलावा विप्र सेना के राजकुमार व्यास,गोपाल जोशी, पवन कुमार सारस्वत, मुकेश सारस्वत मुकसा, धर्मेंद्र सारस्वत, सुशील कुमार तावणिया, देवेंद्र सारस्वत, घनश्याम ओझा , तनुज सारस्वत, लक्ष्मी नारायण बिस्सा, वीरेंद्र राजपुरोहित, सुनीता पारीक, राधा श्री पुरोहित, सुमन ओझा जोशी, मधुबाला, सम्पत सारस्वत, बद्रीदास जोशी उपस्थित थे ।