समाज को ’फ्रीडम फ्रॉम चाइल्ड अब्यूज’ दिलाने का संकल्प लें – शासन सचिव, नवीन जैन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को जयपुर में शिक्षा संकुल में आयोजित समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री जैन ने कहा कि विभाग के सभी शिक्षक, अधिकारी और कार्मिक मिलकर समाज को ’फ्रीडम फ्रॉम चाइल्ड अब्यूज’ दिलाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस दिशा में ’सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’ अभियान की शुरूआत की गई है, इसके तहत आगामी 26 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में एक ही दिन में एक साथ सभी विद्यार्थियों में ’गुड टच-बैड टच’ के बारे में समझ विकसित करने के लिए प्रशिक्षण गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन विभाग के लोग सभी स्कूलों को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने को अपना मिशन बनाएं।
शासन सचिव ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए देश की सेवा और प्रगति में अपने सतत योगदान का प्रण लें। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग की विशिष्ट सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. टी. शुभमंगला सहित स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, सतत शिक्षा एवं साक्षरता निदेशालय, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल तथा शिक्षा संकुल स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे। सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।