विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य में 4 हजार 430 करोड़ की लागत से बनने वाली 131 सड़कों का शिलान्यास तथा 387 करोड़ लागत से बनी 22 सड़क के कार्यों का लोकार्पण किया।
उन्होंने बीकानेर जिले की 4 सड़कों के कार्य का शिलान्यास किया गया। इनकी कुल लागत 191 करोड़ रुपए है। उन्होंने बीकानेर शहर में म्यूजियम सर्किल, दीनदयाल सर्किल, उरमूल सर्किल से बीछवाल तक 11 किमी सड़क के चौड़ाइकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 33 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
वहीं श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में एनएच 11 (गंगापुरा फांटा) से एनएच 911 कालू (गोकुल फांटा) वाया गंगापुरा, सूरजडा, अगनेऊ, आरडी 820 किमी 0/0 से 44/0 के चौड़ाइकरण और नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस 44 किलोमीटर की सड़क 44 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
उन्होंने एनएच 89 (देशनोक) से (स्टेट हाईवे 06 ए) कालू वाया नापासर, गुसाईसर 0/ 0 से 48/ 0 तक 48 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। इस पर 48 करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने एनएच-11 पलाना, बरसिंगसर, जेडी मगरा, मुंझासर, सियाणा, बाला का गोल, हदा, खारिया मालीनाथ खारिया पतावतान, उदत तक सड़क का शिलान्यास भी किया। इस 66 किलोमीटर लंबी के चौड़ाइकरण का कार्य 66 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम से ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी कोलायत के राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से जुड़े। इस दौरान कोलायत उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, कोलायत तहसीलदार रामस्वरूप मीना, हदां तहसीलदार सुभाष मीना, आरएसआरडीसी की अधीक्षण अभियंता शिल्पा कच्छावा,सार्वजनिक निर्माण के कनिष्ठ अभियंता भुवनेश पंवार, जिला परिषद सदस्य मदन लाल चौहान, झंवर लाल सेठिया उपस्थित थे। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।