पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को याद कर मनाया सदभावना दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी को याद करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सद्भावना दिवस मनाया गया। राजीव गांधी जयंती 20 अगस्त को राजकीय अवकाश होने के कारण सद्भावना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। स्वास्थ्य भवन और किसान भवन प्रशिक्षण केंद्र में सद्भावना की शपथ दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने किसान भवन प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत आशा सहयोगिनीयों को सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने राजीव गांधी को देश में कंप्यूटर क्रान्ति लाने वाले एक युवा प्रधानमंत्री के रूप में याद कर भारतीय जनमानस में उनकी लोकप्रियता को अद्वितीय बताया। इस अवसर पर आशा समन्वयक रेणु बिस्सा मौजूद रहीं। सभी ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमो से सुलझाने की प्रतिज्ञा भी ग्रहण की। जिले के विभिन्न ग्रामीण-शहरी चिकित्सालयों से भी सदभावना दिवस मनाया गया।