विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर पालिका देशनोक द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंकों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु नगर पालिका कार्यालय में शिविर का आयोजन 22 अगस्त को रखा गया है। शिविर में आवेदकों के दस्तावेजों या अन्य कमियों के कारण बैंकों में लम्बित आवेदनों का निस्तारण किया जायेगा ।
अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार की सभी जन उपयोगी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने हेतु निरन्तर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा पालिका कार्यालय एवं बैंकों में शिविरों के आयोजन रखे जा रहे है तथा पालिका में ई-मित्र की सुविधा उपलब्ध करवाकर लोगों से आवेदन करवाये जा रहे है ।
पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधडा ने बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इस योजना से अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने के लिए देशनोक की तीनों बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक तथा राजस्थान मरूधर ग्रामीण बैंक के साथ मिलकर निरन्तर शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।