विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को भी मतदाता जागरूकता को लेकर कई गतिविधियों का आयोजन हुआ। इसके तहत शिक्षा विभाग की ओर से ‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत रवींद्र रंगमंच में ‘गुड टच ,बैड टच’ विषय पर आयोजित शिक्षकों के जिला स्तरीय सम्मेलन में संभागियों को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान एडीपीसी गजानंद सेवक, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल और विष्णु जोशी आदि ने जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चल रही स्वीप गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और इसमें सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने शत- प्रतिशत मतदान के संकल्प के साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का भरोसा दिलाया। स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनगिरी कुआं और सूरज बालवाड़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को मतदान से जुड़ी जानकारियां दी गई। इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया और 17 व 18 वर्ष की उम्र के संभागियों को पंजीयन व प्री-पंजीयन करवाने की अपील की। कार्यक्रम में स्वीप के हरिहर राजपुरोहित ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। मतदाता सूची में मतदाताओं के पंजीकरण के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों के समक्ष ईवीएम, वीवीपेट का प्रदर्शन किया और मॉक पोल करवाया।