राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में कृतिका तृतीय स्थान पर

 

 

विनय एक्सप्रेस समाचार,पाली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के नेहरू युवा संगठन, जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का उद्घाटन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य व सांसद जयपुर श्री रामचरण बोहरा की अध्यक्षता एवं चौमू विधायक श्री रामलाल शर्मा,नेहरू युवा संगठन,दिल्ली के निदेशक डॉ भुवनेश जैन, राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया के विशिष्ट आतिथ्य मे 24 अगस्त को किया गया। राज्य युवा उत्सव में राजस्थान राज्य के 33 जिलो के भाषण एवं विभिन्न प्रतियोगिता के जिला स्तरीय विजेता प्रतिभाओ ने दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया।
पाली जिले के बाली उपखंड के श्री सेला गांव की कृतिका गहलोत ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अमृत काल के पंच प्रण विषय पर भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कृतिका गहलोत को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने के कारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा संगठन,जयपुर द्वारा पुरस्कार के रुप में 5000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं नेहरू युवा केंद्र पाली के जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ व युवा स्वयंसेवक ने कृतिका को बधाई प्रेषित की गई।