मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 आयोजित


विनय एक्सप्रेस समाचार ,फलौदी।
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) महोदय जोधपुर के निर्देशो की अनुपालना मे विधानसभा क्षेत्र 122 फलौदी में अर्हता दिनांक 01 अक्टूम्बर 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अन्तर्गत विशेष तिथि दिनांक 27.08.2023 को समस्त बी.एल.ओ द्वारा मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रातः 9ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक दावे आपत्तियों हेतु फॉर्म संख्या 6, 06बी, 7, 8, प्राप्त करने हेतु निर्धारित है। डॉ अर्चना व्यास निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) फलोदी द्वारा उपखण्ड क्षेत्र फलोदी के मतदान केन्द्रो राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय होपारड़ी, राजकीय प्राथमिक विधालय मौखेरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मौखेरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय फलौदी ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लटियालपुरा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यू फलौदी का निरीक्षण किया गया। जिसमे भाग संख्या 217 भवानी सिंह कनिष्ठ सहायक, 218 महावीर प्रसाद अध्यापक 219 राकेश विश्नोई कनिष्ठ सहायक एवं 230 श्री मदनलाल कनिष्ठ सहायक, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये तथा सुपरवाईजर श्री भरत सिंह व्याख्याता रा.उ.मा.वि फलौदी को आवंटित बूथो के प्रति प्रभावी पर्यवेक्षण नही किये जाने पर अधोहस्तास्क्षरकर्ता द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। निरीक्षण दौरान उपस्थित बी.एल.ओ को फार्म 6, 6बी, 7, 8 आवेदन प्राप्त करते समय आवश्यक फोटो एवं दस्तावेजो संलग्न करने एवं आवेदक को प्राप्ति रसीद देने, फॉर्म 06 में मतदाता के यूनिक मोबाईल नम्बर जोडने के निर्देश प्रदान किये गये। मृत, दोहरी प्रविष्टियां, स्थानान्तरित मतदाताओ को आवश्यक रूप से हटाकर मतदाता सूचीयो को साफ-सुथरी एवं त्रुटिरहित तैयार करने के निर्देश प्रदान किये गये । मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध आधार भूत सुविधाए, बिजली/पानी की व्यवस्था एवं शौचालय, रेम्प, मतदान केन्द्रो पर दो दरवाजे होने इत्यादि सुविधाओं की जांच की गई।