विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिले में कोविड19 की बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उपखण्ड प्रषासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा हैं। उपखण्ड मजिस्ट्रेट (इंसीडेन्ट कमाण्डर) रमेष सिरवीं ने बताया कि जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से ज्यादा संक्रमित है, वहां सम्पूर्ण गांव को कंटेटमेंट जोन घोषित कर वहां प्रभारी अधिकारी लगाये गये हैं।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के परिवारों की कोरोना सैम्पलिंग, परिवारों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित परिवारों को जरूरी आवष्यक चिकित्सकीय सुविधाएं व सामान घरों पर ही उपलब्ध हो इसके लिए भी प्रबन्ध किए गये हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार कोरोना कन्ट्रोल रूम उपखण्ड स्तरीय व ग्राम पंचायत स्तरीय से सम्पर्क करें, ताकि उन्हे डोर टू डोर आवष्यक जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जा सके।
उपखण्ड अधिकारी ने स्वयं अमरसागर ग्राम पंचायत का भ्रमण किया एवं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए गये प्रबन्धों को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में जो गाईडलाईन जारी की गई हैं, उसकी पालना करें, ताकि वे अपने परिवार को इस माहमारी के संक्रमण से बचा सके।