नवीन जिलों में पहला एवं प्रदेश में दूसरा ओडीएफ प्लस जिला
“झिलमिल जोधाणो” अभियान के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला कलक्टर ने की घोषणा
जिले ने सफाई और स्वच्छता के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की
विनय एक्सप्रेस समाचार ,फलौदी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के झिलमिल जोधाणो अभियान के तहत मिशन ओडीएफ प्लस जोधपुर के ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन में मंगलवार को नगर पालिका टाउन हॉल में जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने प्रदेश में सिरोही के बाद फलौदी दूसरा एवं 7 अगस्त को नवगठित जिलों में पहला ओडीएफ प्लस जिला बनने की घोषणा की।
ओडीएफ प्लस घोषणा के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज परिवार का सम्मान समारोह जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के अध्यक्षता एवं जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा के सानिध्य में आयोजित हुआ।
जिला कलक्टर श्री संधू ने अपने संबोधन में कहा कि 7 अगस्त को नवीन जिला बनने के बाद फलौदी के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है जब ओडीएफ प्लस घोषित हुआ। इसमें प्रधानगण, सरपंचगण ,अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों का सामूहिक प्रयासों से ओडीएफ बेसिक स्तर में प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया। लेकिन भविष्य में ओडीएफ प्लस मॉडल में पहले स्थान के लिए हम सभी को लगातार प्रयास करने होंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुराणा ने बताया कि जिले के 212 ग्राम पंचायत की 646 राजस्व ग्राम में घरों में शौचालय बनाना, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों का निर्माण करना तथा जागरूकता अभियान और सामान्य व्यवहार में परिवर्तन कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन में ओडीएफ, ओडीएफ प्लस की यात्रा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सभी सहभागियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया जिसे आमजन को स्वच्छ, निर्मल वातावरण सुलभ हो सका।उन्होंने बताया कि ओडीएफ प्लस घोषित गांव में तरल कचरा प्रबंधन के तहत सोखता गड्डा, मेजिक पिट, लीच पिट, डब्लयू एस.पी. कन्सट्रक्टेड वेट लैण्ड डकवीड प्लान एवं वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लान एवं ठोस कचरा प्रबन्धन में नाडेप कम्पोज पिट, आरआरसी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट आदि स्थापित किये जाते हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुराणा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अन्तर्गत आस-पास के गांव को स्वच्छता के लिये प्रेरित करने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति से एक-एक गाव को लाईट हाऊस/आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गांवों में घर-घर का संग्रहण के लिए दिये गये हैं। वर्तमान में गांव में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। बड़ी ग्राम पंचायतों में एफ.एफ.सी मद से टेण्डर के द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है
श्री सुराणा ने बताया कि अभियान के तहत जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिये विभिन्न स्तर पर तकनीकि एवं पंचायती राज संस्थाओं के व्यक्तियों को सम्मलित करते हुए विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम गोष्ठियां पंचायत समिति स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाली पंचायत समितियां एवं ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया। जिले के प्रधानगण ,सरपंचगण, विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नारायण लाल सुथार ने अंत में पधारे सभी जनप्रतिनिधिगणो, जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिले के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।