विनय एक्सप्रेस समाचार ,बीकानेर। बीकानेर में रक्षाबंधन का पर्व धार्मिक उल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर जहां रोडवेज में निशुल्क यात्रा को लेकर महिलाओं बच्चों में विशेष उत्साह तो नजर आया ही । वही इस अवसर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा सरहद और सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर भी रक्षाबंधन का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । जिले की “ड्रीम टीम संस्थान” के महिला पदाधिकारियों ने सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर पहुंच कर बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा करा कर उन्हें राखी बांध उनकी हौसला अफजाई की । वही सीमा सुरक्षा बल के महिला जवानों ने भी सीमा सुरक्षा बल के पुरुष जवानों को राखी बांध मुंह मीठा कराया । इस अवसर पर डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने के इस आयोजन का उद्देश्य बॉर्डर पर देश के लिए खड़े जवानों का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने ड्रीम टीम संस्थान की महिला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने घरों से दूर यहां बॉर्डर पर बैठे जवानों को राखी बांधकर, तिलक लगाकर एवम मिठाई खिलाकर सही अर्थों में भारतीय परिवेश में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया है। उन्होंने कहा कि इससे आमजन में भी ये संदेश जाएगा कि भारत की सीमा पर प्रथम सुरक्षा पंक्ति के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ भारत की प्रत्येक महिला है। यह हसीन पल है जब इस देश का जवान अपने जोश और जज्बे के साथ सीमा पर तैनात है ऐसे में अपने परिवार से दूर होने की याद एहसास उन्हे ना सताए ऐसे में जिले की बहनों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांध देश की सुरक्षा और खुद की सुरक्षा के लिए जवान भाई की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि वैभव की कामना कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर की । जवानों को रक्षा सूत्र बांधने पहुंची अंजुमन आरा , अर्चना आचार्य, नीरू, मनीषा और सुषमा गोयल व अन्य ने बताया कि राखी के अवसर पर ये बेहतरीन पल थे जब हम सब जवानों से रूबरू होकर उन्हें अपनेपन का अहसास करवाया । सरहद के इन जवानों को दिन रात घर परिवार से दूर , चौकसी में जुटे इन जवानों को घर से दूर होने का एहसास ना हो , अपनो ओर अपनी बहनों की कमी ना खले ऐसे में हम सब उनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पहुंचे हैं । सीमा सुरक्षा बाल की महिला जवान मंजीत कौर और पुरुष जवान अंकुर डांगी तथा सीमा सुरक्षा बल के अन्य जवानों ने अपनी अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करने के साथ-साथ ड्रीम टीम संस्थान की महिला पदाधिकारी के साथ बैठकर काफी देर तक सीमा पर अपने कार्य , हौसलों की को लेकर चर्चा की । इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय की ओर से संस्थान की और से आई महिला पदाधिकारीयो केलिए अल्प आहार की भी व्यवस्था की गई ।