राजस्थान मिशन 2030 : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के हितधारकों का परामर्श कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत आयोजित परामर्श कार्यशाला में पेट्रोल पम्प एवं गैस सिलेंडर ऐजेंसी संचालकों, उचित मूल्य दुकानदारों, व्यापार संगठन और कृषक संघ प्रतिनिधियों, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, खाद्य सामग्री आपूर्तिकर्त्ता मिल मालिक तथा सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से जुड़े अन्य हितकारकों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी एवं भागूराम महला की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला का संचालन श्री रवि शंकर पुरोहित ने किया। विभागीय योजनाओं एवं प्रगति के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन मोहिता मोदी ने किया।
इस दौरान पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी, सुमित धुस्सा, पवन कुमार चांडक, शंकर लाल सारण एवं अमित शर्मा, एलपीजी वितरक एसोसियेशन अध्यक्ष शांतिप्रसाद शर्मा, एलपीजी वितरक विजय शर्मा एवं राधेश्याम छंगाणी, राशन डीलर्स एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गहलोत, उचित मूल्य दुकानदार केसरीचंद रांकावत, गोपाल सिंह, किशन लाल, बीकानेर रोलर मिल प्रतिनिधि गोविन्द ग्रोवर ने सुझाव दिए। प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल ने आभार जताया।