राजस्थान – विजन 2030 के तहत जन स्वस्थ अभियांत्रिक विभाग द्वारा आयोजित विडिओ कॉन्फ्रेंस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। माननीय मुख्य मंत्री महोदय, राजस्थान के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य के चौहोनमुखी विकास के लिए विजन 2030 कार्क्रम के उद्देश्यों, कार्य योजना, क्रियान्वयंन संबंधी जानकारी को आम जन तक पहुंचाने हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के तहत जिला, ब्लॉक लेवल के अधिकारियो कर्मचारियो, व जन प्रतिनिधियों ने राज्य स्तर से आयोजित विडिओ कॉन्फ्रेस मे भाग लिया, जिसके तहत अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री शरद माथुर, अधीक्षण अभिन्यता श्री राजेश पुरोहित सहित अधिकारियो व सभी उपखंड व ब्लॉक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर से 789 कर्मचारोयो व जन प्रतिनिधियो ने भाग लिया इसी क्रम मे दिनांक 1.9.2023 को सायं को 4.00 बजे अन्य् विभागो के अधिकारियो, स्वय सेवी संगठनों, व विषय विशेषज्ञ की बैठक भी आहूत की गयी है।