विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा निर्देशित “राजस्थान मिशन 2030” निबन्ध प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। कल दिनांक 01-09-23 को प्रथम चरण का आयोजन महाविद्यालय में किया गया था जिसमें प्रत्येक संकाय की समस्त कक्षाओं के प्रतिभागियों में से तीन-तीन विजेताओं का चयन किया गया। कक्षावार विजेताओं का आज पुनः निबन्ध लेखन करवाया गया, जिसमें विजेता रहे पंकज कुमार स्नातक द्वितीय वर्ष विज्ञान संकाय।
उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय प्राचार्य ने एक समिति का गठन किया जिसमें प्रो.श्यामा अग्रवाल, डॉ. पवन , प्रो. जयशंकर आचार्य , डॉ. विजय मटोरिया, श्री सीताराम, श्री ओमप्रकाश थे। निर्णायक हिंदी विभाग की सह आचार्य मीनाक्षी चौधरी थी।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण के विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा द्वितीय चरण के विजेता को जिला स्तर पर अगली प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा