विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर का राज्य स्तरीय संस्कृत सेवी अलंकरण एवं संस्कृत सप्ताह समारोह दिनांक 1/09/2023 को जयपुर में सम्पन्न हुआ। इसमें प्रदेश के दस संस्कृत सेवी मनीषी सम्मानित हुए। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा तथा बीकानेर संभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओ की आयोजक संस्था तथा विजेता संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर को संस्कृति, संस्कृत और राष्ट्र के सम्वर्धन, संरक्षण और प्रचार के प्रशंसनीय कार्य के लिए तथा राज्यस्तरीय संस्कृत निबन्ध प्रतियोगिता में राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के संस्कृत विभाग को भी इस कार्य में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था और विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष प्रो. नन्दिता सिंघवी ने ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री प्रो. बी.डी.कल्ला थे, मुख्य अतिथि डां. सरोज कोचर थी तथा सारस्वत अतिथि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दूबे थे।
आज संस्कृत विभाग ने राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र, शॉल, माला और श्रीफल प्राचार्य को भेंट किया। प्राचार्य प्रो. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने संस्कृत विभाग को उनके सतत परिश्रम के लिये बधाई दी और कहा कि यह डूँगर महाविद्यालय के लिये गौरवान्वित करने वाला क्षण है।