विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत सोमवार को विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजन कल्याणार्थ कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के हितधारकों का गहन परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान संस्थान, कबीर विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति, दिव्यांग सेवा संस्थान, जयभीम संस्थान, युवा भारत संस्थान आदि संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान विशेष योग्यजन शिव कुमार, सुनील नाथ, चांद मोहम्मद आदि भी मौजूद रहे।