विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू और उप स्वास्थ्य केंद्र माणकसर का औचक निरीक्षण कर दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध बेड, निशुल्क दवा, निशुल्क जांच, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति ओपीडी, आईपीडी, प्रमुख समस्याओं तथा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी ली। बज्जू अस्पताल में अगस्त माह की रिपोर्ट अनुसार कुल 8,428 ओपीडी, 836 आईपीडी तथा 89 डिलीवरी होनी पाई गई। अस्पताल में 78% से अधिक आईपीडी मरीजों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया गया था। उन्होंने भर्ती मरीजों की कुशल क्षेम ली। डेंगू मलेरिया नियंत्रण में जारी गतिविधियों की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ कोजाराम, डॉ शिवराज, डॉ हरीश, डॉ मुकेश तंवर तथा उप स्वास्थ्य केंद्र मानकसर में एएनएम स्नेहलता मौजूद रहे।